प्रियांशु, देवल संवाददाता, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) आजमगढ़ की सख्त हिदायत है कि कोई भी व्यक्ति दारू पीकर या किसी भी प्रकार का नशा कर के वाहन चलाते हुए पाया जाये तो उसका तत्काल प्रभाव से चालान किया जाये एवं जरूरत पड़ने पर गाड़ी चीज की जाए। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस धनंजय शर्मा द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर करीब 100 से अधिक गाड़ियों की चेकिंग की गई , जिसमें करीब 10 गाड़ियों का चालान भी किया गया। देर शाम करीब 7:00 बजे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज धनंजय शर्मा अपनी टीम के साथ रोडवेज के समीप स्थित दारू के ठेको के आसपास जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान रास्ते से गुजरने वाली लगभग 100 से अधिक वाहनों को रोक कर उनके चालकों को चेक किया गया कि उन्होंने किसी प्रकार के नशे का सेवन किया है या नहीं, इसके लिए पुलिस ने ब्रेथलाइजर का उपयोग किया। मशीन द्वारा अल्कोहल की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से वाहन का चालान किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान दो चक्का वाहन, ऑटो टेंपो से लेकर चार पहिया वाहनों को भी चेक किया गया जिसमें करीब दो चार-पहिया वाहनों का चालान , करीब 6 दो पहिया वाहनों का चालान एवं दो से तीन ऑटो चालकों का चालान किया गया।