देवल संवाददाता, गोरखपुर। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हाईवे स्थित लतवा बाजार के समीप तमकुहीराज, तरया सुजान, सेवरही व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम वाहनो की जांच कर रहीं थी। इसी दौरान मैजिक लोडर वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा तो चालक ने गति बढ़ा दी।पुलिस टीम ने पीछा करना शुरु किया तो तस्करो ने हाईवे छोड़ वाहन मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पकड़ भागने लगे। श्यामपट्टी पुल के समीप वाहन छोड़ तस्कर भागने लगे। पुलिस मौके पर पहुंच तस्करों का पीछा किया तो तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने दो तस्करों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर वध के लिए बिहार लें जा रहे छः गोवंशो को मुक्त कराया।इंस्पेक्टर तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा ने बताया मंगलवार देर रात 11 बजे हाईवे स्थित लतवा बाजार के समीप इंस्पेक्टर तरया सुजान राजप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर सेवरही श्रीप्रकाश राय व इंस्पेक्टर साइबर थाना मनोज कुमार पंत के साथ वाहनों की जांच की जा रहीं थी। इसी दौरान एक मैजिक वाहन आता दिखा।पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो तस्कर वाहन लेकर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पकड़ चखनी की ओर भागने लगे। पुलिस की मजबूत घेराबंदी देख तस्कर श्यामपट्टी पुल के समीप वाहन छोड़ भागने लगे। पुलिस टीम ने ज़ब भाग रहे पशु तस्करो का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोका।पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दोनों तस्करों को हिरासत में लिया और छः गोवंशो को मुक्त कराया घायल पशु तस्करों की पहचान तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव सरया खुर्द निवासी लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी और इसी गांव के निवासी असगर अली पुत्र वकील मियां के रुप में हुई है।लालमुहम्मद उर्फ़ लालू के खिलाफ देवरिया जिले के महुआडीह थाने में पशु तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है। पशु तस्करों के पास से करीब दस हजार नगद, दो तमंचा,छः जिन्दा कारतूस, चार खोखा, मैजिक लोडर वाहन, मोबाइल, लोहे का बांका, रस्सी, बरामद किया गया है।कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी चालकों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी भगानी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस संग मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।