अरविंद पाण्डेय, देवल संवाददाता, आजमगढ़ । दिनांक 16 सितंबर 24 जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव में समस्त कार्यक्रमों के आयोजन पूर्व नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों संग महोत्सव स्थल
1- राजकीय पॉलीटेक्निक तथा
2- हरिऔध कला केंद्र का दौरा किया
इस दौरान महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह, मुख्यविकास आधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यक्रमों तैयारियों के बाबत महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी को कार्यक्रमों व उनकी तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि पारंपरिक तौर पर मनाए जाने वाले आजमगढ़ महोत्सव के विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया गया है जहां पर देखा गया कि ज्यादा तो तैयारी पूरी कर ली गई हैं शेष तैयारी महोत्सव से पूर्व पूरी हो जाएगी उन्होंने सभी जनपद वासियों को बधाई दी है और सबको महोत्सव से जोड़ने हेतु निवेदन किया है
मुख्य अथिति- आजमगढ के प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे
नृत्य एवम् गायन के ऑडिशन संपन्न हो गए जिसमें चयनित 25 कलाकारों को मुख्यमंच पर गायन का अवसर मिलेगा वहीं डांस के 40 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 15 लोगों का चयन मुख्यमंच पर प्रदर्शन के लिए हुआ है 17 तारीख महोत्सव की पूर्व संध्या पर हरिऔध कला भवन में दिन में 12:00 बजे होगा जिसमें कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन होगा शाम 5:00 बजे हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा कत्थक की प्रस्तुति होगी एवं 6:00 बजे जागरुक संस्था बलिया के नाटक विदेशिया की प्रस्तुति होगी
साहित्य संस्कृति और सभ्यता को साथ ले विकास की ओर अग्रसर आजमगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित । आजमगढ़ महोत्सव - 2024 ।
नृत्य एवम् गायन के आडिशन में जनपद के लोक कलाकारों व वंचित कलाकारों को मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित लोक कला का दो दिवसीय 14, 15 सितंबर को जारी आडिशन जनपद के हरीऔध कला केंद्र में सम्पन्न हुआ हुआ। कुल लगभग 170 प्रतियोगियों के गायन व नृत्य का आडिशन हुआ।
कलाकारों का संख्या बल ज्यादा होने के कारण आयोजन समिति व निर्णायक मंडल द्वारा सबको अवसर देने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया गया । ऑडिशन में जनपद के सभी तहसीलों से विभिन्न लोक कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
प्रमुख
गायन, नृत्य के आडिशन में गायन के कुल 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा डांस के 40 प्रतिभागियों का ऑडिशन हुआ जिसमें से चयनित 15 प्रतिभागियों को मुख्य मंच राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रदर्शन का मौका मिलेगा आडिशन संपन्न होने के उपरांत निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों का चयन के बांबत जानकारी आयोजन समिति को दी गई चयनित प्रतिभागियों की सूचना लिस्ट के माध्यम से सभी हरिऔध कला केंद्र में सूचना हेतु लगाई गई है।
नोट । सभी चयनित प्रतियोगियों को मुख्य मंच राजकीय पॉलिटेक्निक में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
आडिशन के निर्णायक मंडल के सदस्य रहे 1- प्रोफेसर निशा कुमारी विभाग अध्यक्ष संगीत विभाग श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ ।
2- अमित ओझा निदेशक अमित संगीत महाविद्यालय आजमगढ़ ।
3- अंकित सिंह शोधार्थी भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ ।
3- रुचि सिंह शोधार्थी भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ।
4- उमेश कनौजिया (धोबिया नृत्य)
5- श्रेया चित्रांशी
ऑडिशन के समापन पर आजमगढ़ महोत्सव के नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह वित्त एवं राजस्व के द्वारा मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव की उपस्थिति में समस्त निर्णायकों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम सौजन्य जिला प्रशासन आजमगढ़ व जिला पर्यटन एवम् संस्कृति परिषद