आजमगढ़। सदस्य विधान परिषद रामसूरत राजभर के मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय के बनने के बाद गृह जनपद आजमगढ़ प्रथम आगमन पर, उनके समर्थकों द्वारा आजमगढ़ जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही सैकड़ो समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, सहेदा टोलप्लाजा पर पुनीत पाठक के नेतृत्व में रात 11 बजे सैकड़ो लोग माला बनाकर अंग वस्त्र देकर स्वागत किया
आजमगढ़ जनपद में प्रवेश करते ही जगह-जगह जोरदार स्वागत उनके समर्थकों शुभचिंतकों के द्वारा किया गया
सौरभ उपाध्याय बाबा भंवरनाथ मंदिर, दक्षिण मुखी मंदिर, हनुमान दुर्गा मंदिर चौक पर पहुंचकर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया,
स्वागत से अभिभूत सौरभ उपाध्याय ने कहा कि आजमगढ़ जनपद के लोगों ने जो मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है उसका मैं जीवन आभारी रहूंगा, विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर जी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है निष्ठा पूर्वक प्रबुद्ध लोगों के माध्यम से जिम्मेदारी को निर्भर करूंगा, गांव गरीब किसानों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार प्रयास रत रहूंगा
टोल प्लाजा से सैकड़ो गाड़ियों का काफिला निकलकर अनवरगंज स्थित भंवरनाथ जी इंटर कॉलेज पहुंचा जहां अंकित उपाध्याय के नेतृत्व में स्वागत किया गया, भंवरनाथ मंदिर होते हुए करतालपुर मंदिर, शिवली कॉलेज होते , चौक होते हुए, बड़ा देव मंदिर दर्शन पूजन करके नरौली रोडवेज की तरफ से अपने आवास वेलईसा पहुंचे जहां पर समर्थकों, द्वारा स्वागत किया गया
इस मौके पर मुख्य रूप से, अभिषेकउपाध्याय, सूबेदार सरोज, पुनीत पाठक, राजेश कुमार, जितेंद्रराजभर, अच्युतानंद, अंशुमन राय, गुड्डू यादव, अंकितउपाध्याय, रविंद्र मिश्रा, अजयश्रीवास्तव, आनंदमणी, राजेश, शिवागोविंद, डॉ मनोज जी, सद्दाम हुसैन, मनीष खरवार, अरविंद सिंह, जीतू राजभर सहित सैकड़ो लोगउपस्थित थे