दैनिक देवल ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर | राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के करौली लाठौरी गांव निवासी रामहित पुत्र चिथरु ने थाना राजेसुल्तानपुर में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके बड़े पुत्र जो की बाहर किसी अन्य प्रदेश में रहते थे। वह शुरू से ही उनके देखभाल नहीं करते थे। वह अपने छोटे पुत्र जीत बहादुर गुप्ता के साथ रहते थे। उनका एक मकान कम्हरिया घाट रोड पर स्थित है जिसमें वह ताला बंद कर किए हुए थे और वह छोटे पुत्र जीत बहादुर गुप्ता के साथ ही रहते हैं। इसी बीच सहजन जो कि पंजाब प्रदेश में स्थाई निवास करते हैं वह लोग जबरदस्ती उनके मकान के सामने डेरा जमा लिए और गाली गलौज देने लगे। वह लोग आए दिन हमारे और हमारे छोटे पुत्र जीत बहादुर गुप्ता को अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की धमकी भी देते थे। इसी बीच रविवार को वह अपने मकान पर टहलते हुए गए थे की सहजन अपने पुत्रों के साथ मिलकर उनको गाली धक्का मुक्की करने लगे और ताला तोड़कर घर में घुस गए। धक्का मुक्की करने के चक्कर में रामहित को काफी चोटें आई हैं। जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया जा रहा है।
इस विषय में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।