देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 14 सितम्बर, 2024 को 'हिंदी दिवस' के अवसर पर शिब्ली नेशनल कॉलेज में 'काव्य पाठ प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में काव्य पाठ प्रतियोगिता के साथ-साथ हिंदी के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई।
शिब्ली नेशनल कॉलेज के 'हिंदी विभाग' द्वारा आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं का भी पाठ किया तथा कुछ विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रसिद्ध कवियों जैसे- कबीर दास, अमीर खुसरो, जयशंकर प्रसाद, मैथिलीशरण गुप्त, गोपालदास नीरज आदि की कविता का भी पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक नवी हसन ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अल्ताफ़ अहमद एवं डॉ. नदीम अहमद ने निभाई। साथ ही हिंदी दिवस के अवसर डॉ. कुमारी गीता एवं डॉ. अखिलेश ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की ओर भी सभी का ध्यान केंद्रित कराया। साथ ही यह भी कहा कि आने वाले समय में कॉलेज हिंदी के प्रचार-प्रसार के कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है। जिस दिशा में शीघ्र ही कॉलेज एक कवि सम्मेलन का आयोजन करेगा और कुछ समय पश्चात हिंदी के अच्छी पत्रिका का प्रकाशन भी शुरू करेगा। इन सभी दिशाओं में कॉलेज कार्य कर रहा है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक की छात्रा रक्षा चौबे, द्वितीय स्थान स्नातक की छात्रा तृप्ति उपाध्याय एवं परास्नातक की छात्रा कृती यादव, तृतीय स्थान परास्नातक की छात्र अमित कुमार यादव ने प्राप्त किया।