देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर दिनांक 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में नागरिको की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करने, साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक के उपलब्धियों का उत्सव मनाने और सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है। यह कार्यक्रम "Whole Of Government Approach" की अवधारणा पर आयोजित किया जायेगा, जिसमे संयुक्त रूप से सभी सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं, संगठनों आदि के साथ कार्यक्रम कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताए, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधिया आयोजित किये जायें। अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चौलेन्ज, कचरे से कला, पुनः चक्रित उत्पादों की बिक्री एवं सांस्कृतिक उत्सव भी सम्मिलित होंगे। अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्राण्ड एम्बेस्डर घोषित कर उनकी भागीदार सुनिश्चित करायी जाय। स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम में स्वभाव, संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ यह कार्य हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगिताएं आयोजित कर, युवा राजदूत के रूप में युवाओं को जोड़कर समूह में चर्चाए आयोजित कर, रैलियां निकालकर, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार कर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत कराया जाय। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम के तहत स्थानीय निकायों में सौन्दर्यकरण के साथ-साथ पौधा रोपण अभियान चलाया जाए। पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करने की दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड की बैठके और ग्राम सभा की बैठके आयोजित कराया जाय। वार्ड/ ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड/ स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाय, जिसमे अभिनव प्रयोग, स्वयंसेवी प्रयास और सर्वाेत्तम प्रथाओं का मूल्यांकन शामिल किया जा सकता है। स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों/स्कूलों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में कविता निबन्ध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताए आयोजित करायी जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करायी जाय, जिसमे स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयाँ अनिवार्य रूप से सम्मिलित की जाये। नागरिकों को श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान जिसमें की ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य सफाई पर ध्यान केन्द्रित किया जाये। सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे जल निकायों, मार्गाे, वाहन स्टैण्डों/स्टेशनों/कचरा डम्पिंग स्थलों एवं आर०आर०सी० केन्द्रों इत्यादि को सम्मिलित किया जाये। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों का स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्गीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आदि के माध्यम से सार्थक बदलाव किया जाये। इसके साथ ही नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से कार्यालय और संस्थागत भवन, वाणिज्य और बाजार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन केन्द्र, प्रमुख सड़के और राजमार्ग रेलवे ट्रैक, ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थल, जल निकाय और नाले, पर्यटन स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थान, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों/सामुदायिक स्वच्छता परिसरों आदि में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जाये। जिसमे सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पों को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जाये। इन शिविरों पर विशेष रूप से स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाय।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों एवं मार्ग निर्देशिका के अनुरूप अपने-अपने विभाग में दिनांक 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस०)-2024 पखवाड़े का आयोजन कराने एवं 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए अपने नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डीएफओ श्री जीडी मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।