देवल संवाददाता, आजमगढ़ । दिनांक 09 सितंबर 24 स्थान कला केंद्र सभागार में आगामी आजमगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 18 से 22 सितंबर 24 को आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन महोत्सव नोडल प्रभारी अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व श्री आज़ाद भगत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में महोत्सव की तैयारियों के बाबत सभी कार्यक्रमों के आयोजकों/नोडल से जानकारी प्राप्त की इस दौरान सभी विभागों के नोडल प्रमुख ने विभिन्न कार्यक्रम नौका दौड़, हेल्दी बेबी शो, साक भाजी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, श्री अन्न मिलेट्स शो, नौका दौड़, ट्राई साईकिल रेस स्केट, पेट शो मिनी मैराथन, स्वतंत्रता आंदोलन के नायक एवं फैंसी ड्रेस परिधान प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग के बाबत व अबतक हुए प्रगति के बारे में जानकारी दी इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रही मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, जिला खाद्य आधिकारी सुरक्षा सुशील मिश्रा, जिला उद्यान विभाग, प्रभारी डूडा जिला पर्यटन सूचना अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, ई० ओ० नपा० आजमगढ़, गांधीगिरी संस्थान विवेक पाण्डेय, संस्कार भारती अध्यक्ष डॉक्टर डीo पीo तिवारी डॉक्टर डीo डीo सिंह इनर व्हील क्लब डॉक्टर अलका सिंह सुनील विश्वकर्मा फोटोग्राफर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव शरद गुप्ता अभिषेक राय आदि ।