देवल संवाददाता, मऊ। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा किया गया। यह रैली स्टेडियम से बलिया मोड़ तक निकाली गई। रैली में जनपद के खिलाड़ियों एवं मंगल दल के सदस्यों द्वारा प्रतिभा किया गया।उक्त आयोजन के दौरान ओमेंद्र सिंह संयुक्त सचिव हांकी संघ उत्तर प्रदेश, एकाउंटेंट दिवाकर खेल विभाग, चौधरी सर्वेश सिंह एवं स्टेडियम के समस्त कोच उपस्थित रहे।