देवल संवाददाता, मऊ। जनपद के रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी में बुधवार को प्रारंभ किया गया, प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के सहायक अध्यापक का पांच दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि जो बच्चे माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उनमें से 25% चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा यह उपचारात्मक प्रशिक्षण बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है।इसके लिए सभी शिक्षक पूर्ण मनो योग से प्रशिक्षण पूरा करते हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें,प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सुनील सिंह,योगेश कुमार द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है,प्रशिक्षण में ऑनलाइन रिमेडियल टीचिंग का प्रशिक्षण दिया गया,इस अवसर पर चंद्रिका यादव, रामानंद,पंकज श्रीवास्तव,वेद प्रकाश सिंह,कुसुम गौतम,फौजदार यादव आदि उपस्थित रहे।