देवल संवाददाता, मऊ। कलेक्ट्रेट सभगार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने बताया कि जनपद में कुल 384118 राशन कार्ड हैं तथा यूनिटों की संख्या 1667518 है। जनपद में जुलाई में 2178 राशन कार्डों पर पोर्टबिलिटी हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राशन कार्ड में आधार फिडिंग 99.99% तथा आधार सीडिंग 99.96% है। वर्तमान में जनपद में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1027 उचित दर विक्रेता कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाता है। पिछले 2 सालों से कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आई है। राशन कार्ड धारकों के समस्त परिवारों का ई केवाईसी कराए जाने में जनपद पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। कुल लाभार्थियों के सापेक्ष 52.60% कार्ड धारकों के परिवारों का ई केवाईसी किया जा चुका है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ई केवाईसी कार्य में तेजी लाने तथा शीघ्र ही इसे शत् प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने तहसील दिवस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने को भी कहा।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राशन कार्डों के सत्यापन में तेजी लाते हुए अपात्र लोगों का नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त पूर्ति निरीक्षकों को कोटेदारों से समन्वय स्थापित कर परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने फोन से भी अभिभावकों से वार्ता कर बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम,समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं डीलर एवं कोटेदार भी उपस्थित रहे।