Rajkumar Rao फिल्म श्रीकांत में जल्द ही नजर आने वाले हैं। इस बायोपिक में वह इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का किरदार अदा कर रहे हैं। जब उनकी फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ था तो उन्हें भरपूर प्यार मिला था। रिलीज के चंद दिनों पहले सेंसर बोर्ड से भी उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है। इस फिल्म को थिएटर में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी भूमिका में जान फूंक देते हैं। वह किसी भी फिल्म में अपनी भूमिका को सिर्फ निभाते नहीं हैं, बल्कि उसमें जान फूंक देते हैं। उनकी फिल्म 'श्रीकांत' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkumar Rao)ने इंडस्ट्रियलिस्ट और बोलांट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला का किरदार अदा किया है। नेत्रहीन होने के बावजूद श्रीकांत बोला ने अपनी जिंदगी में कैसे कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है, इस कहानी को राजकुमार राव बड़े पर्दे पर दर्शाएंगे। फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिलने के बाद अब सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गयी है।राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कल तक शुरू हो जाएगी, ऐसे में सेंसर बोर्ड भी फिल्म को सर्टिफिकेट देकर पास कर चुका है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 7 मई को U सर्टिफिकेट के साथ पास किया।