नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर Sangeeth Sivan, रितेश देशमुख ने जताया दुख,
Author -
Dainik Deval
मई 08, 2024
0
बॉबी देओल रितेश देशमुख मोहनलाल सहित कई टॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स के करियर को शिखर पर ले जाने में मददगार निर्देशक संगीत सिवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका जाना दोनों तरफ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है। उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। उनके निधन पर एक्टर रितेश देशमुख ने दुख जताया है।बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संगीत सिवान का निधन हो चुका है। 8 मई की बुधवार शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका जाना साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस माना जा रहा है। संगीत सिवान के निधन पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने दुख जताया है।