राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि चोरी और मुनाफाखोरी देश के बनियों और व्यापारियों की आदत है और देश के किसानों की बर्बादी का मुख्य कारण भी बनिया और व्यापारी वर्ग ही है।राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने पत्रकार वार्ता के जरिये कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि राहुल गांधी मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं, उनका इलाज जनता करेगी।कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार को देखते हुए राहुल गांधी ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं। कहा कि व्यापारी और बनिया वर्ग देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है, लेकिन राहुल गांधी की नजरों में देश का व्यापारी वर्ग चोर है, जबकि वास्तविकता यही है कि राहुल गांधी स्वयं सबसे बड़े चोर हैं, क्योंकि न वो नौकरी करते हैं और ना ही व्यवसाय करते हैं फिर भी उनके पास करोड़ों-अरबों रुपये की संपत्ति कहां से आई।