मऊ। घोसी लोकसभा में पूर्वांचल के कद्दावर भाजपा नेता यशवंत सिंह ने तूफानी चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनका निष्कासन समाप्त करने के बाद वे एक बार फिर तेज गति से समर्थकों संग सक्रिय हो गये हैं तथा आजमगढ़ व घोसी लोकसभा का लगातार दौरा कर राजग व भाजपा के पक्ष में वोट माँग रहे हैं।बता दें कि आजमगढ़ के सांसद, प्रत्याशी व गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के पर्चा दाखिला में शामिल होने के बाद उन्होंने गुरुवार को दोहरीघाट व घोसी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया था। शुक्रवार को वे पुनःअपने समर्थकों समेत दल-बल के साथ लग्गूपुर,करहाँ,मुहम्मदाबाद गोहना,रामनगर मोड़,भदीड़, देवलास,इटौरा चौबेपुर आदि क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर मऊ भाजपा कार्यालय की बैठक में पहुँचे। इस बीच उनके द्वारा किसानों,नौजवानों, महिलाओं,व्यापारियों,बुनकरों, व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों व समाज के विभिन्न वर्गों से मिल राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। उन्होंने लोंगो से मिलकर भाजपा की भ्रष्टाचार रहित,विकासवादी व राष्ट्रवादी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया तथा राजग की तरफ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद राजभर को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया। कहा कि पूर्वांचल से राजग के प्रत्याशियों को जिताकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें एवं उन्हें एक बार फिर चार सौ पार सीटों के साथ जिताकर भारत राष्ट्र का प्रधानमंत्री बनायें।यशवंत सिंह के काफिले के साथ मुहम्मदाबाद गोहना की ब्लाक प्रमुख भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रानू सिंह,जहानागंज ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया,सठियांव ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह,उनके प्रतिनिधि उदयशंकर चौरसिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ रवि भूषण प्रताप सिंह व आशीष चौधरी,करहाँ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव,करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहाँ चन्द्रकान्त तिवारी,उपाध्यक्ष रितिक सिंह, समाजसेवी व ग्रामप्रधान अजय जायसवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भदीड़ व याकूबपुर अभिषेक सिंह व ज्ञानेंद्र प्रताप,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना दयाप्रकाश तोमर,सचिव विजय कुमार सिंह,संतोष तोमर,शिक्षक चंद्रशेखर सिंह,व्यवसायी सुरेश वर्मा,लालू सिंह, धत्रुघ्न चौबे आदि मौजूद रहे।