राजस्थान पर मिली जीत से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुले प्लेऑफ के दरवाजे,
Author -
Dainik Deval
मई 08, 2024
0
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। टीम की ओर से जैक फ्रेजर मेकगर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली जबकि अभिषेक पोरेल ने 65 रन ठोके। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाया।आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पिक्चर सुपरहिट रही। एकतरफा मुकाबले में ऋषभ पंत की सेना ने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से पटखनी दी। दिल्ली से मिले 222 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्ली के लिए प्लेऑफ के दरवाजे भी खुल गए हैं। टीम ने 12वें मैच में छठी जीत का स्वाद चखा।केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के भी 16 प्वाइंट्स हैं और वह नेट रनरेट में दिल्ली से आगे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दिल्ली के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 12 प्वाइंट्स हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सीएसके, हैदराबाद और लखनऊ के अभी तीन मैच बचे हुए हैं। दिल्ली को दोनों मैच जीतने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह दुआ करनी होगी कि इनमें से दो टीमें अपने बचे हुए तीन मैचों में से दो में हार का सामना करें।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा। बल्लेबाजी में जैक फ्रेजर मेकगर्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रन बनाए।अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसके बूते दिल्ली की टीम 221 के टोटल तक पहुंच सकी। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।