देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर ।
कोपागंज। सरकारी डाकघरों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा कर जब लोग उसे निकालने जा रहे हैं तो उन्हें सर्वर ख़राब होने का बहाना बनाकर लौटाया या कई कई दिनों से घुमाया जा रहा है। उपडाकघर का राउटर ख़राब होने से एक हफ्ते से कोई लेन दें नहीं हो रहा जिसके चलते इस शादियों के मौसम में लोगो को विना पैसे के वापस जाना पड़ रहा है।वही डाकघर से जुड़े अभिकर्ताओं का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है जिससे नाराज अभिकर्ताओं ने बुधवार को डाकघर के सामने प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्थ करने की मांग किया है। क्षेत्र के हजारों लोगो ने अभिकर्ताओं के माध्यम से डाकघर में पैसा जमा किया है लेकिन जब लोग पैसा निकालने के लिए डाकघर आ रहे तो सर्वर न चलने का बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है वही सर्वर नहीं चलने के चलते अभिकर्ताओं का भी काम प्रभावित है किसी की बेटी की शादी है तो किसी को दवा-इलाज के लिए पैसे की जरूरत है।वही पिछले छह दिनों से उपडाकघर का राउटर ख़राब होने से कोई लेन देन नहीं हो रहा है जिसके चलते इस शादियों के मौसम में लोग बिना पैसे के वापस लौटने के लिए मजबूर है। इससे आजिज होकर अभिकर्ता शुशील जायसवाल,लालजी राजभर राजेश राय मुद्रिका यादव सरिता यादव आदि ने बुधवार को डाकघर के सामने प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किया