कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल। एंबुलेंस की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर से गांव में गम का माहौल है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां गुरुवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर निवासी संजय राजभर(उम्र 40 वर्ष) अपने भाई राजेंद्र राजभर (36 वर्ष) तथा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सत्यम राजभर (उम्र 22 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर अहिरौली थाना क्षेत्र के भाऊपुर में बारात गए थे।जहां देर रात वापस आते समय अकबरपुर ओवरब्रिज पर अनियंत्रित एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज