कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल। अम्बेडकरनगर के कटेहरी विकास खण्ड के हरिनाथ पुर गांव तक जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का लाभ पहुंचने लगा है। नल से स्वच्छ जल पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी है। उनमें इस बात की उम्मीद जागी है कि उनकी आने वाली पीढ़ी स्कूल जा सकेगी और शिक्षित बन सकेगी। गांव के लोग कहते हैं कि हर घर जल पहुंचने के बाद उनके गांव की तरक्की के रास्ते खुल गए हैं। जबकि हरिनाथपुर में 175 किलो लीटर की टंकी बनी हुई है जिससे लगभग 350 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।अब गांव में रहने वाले लगभग 350 से अधिक परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी मिल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो दूर-दूर से पानी भरकर लाने की वजह से पहले लोग पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।वहीं गांव की माया देवी का कहना हैं कि पहले कुंओं या फिर तालाबों से ही पानी भरा जाता था। हैण्डपम्प लगे लेकिन गर्मियों में वो भी सूख जाते थे। खारा और गंदे पानी से लोग बीमार होते थे। पर, हर घर जल पहुंचने से अब काफी राहत मिली है। नीतू देवी ने यह भी बताया कि जब से कनेक्शन हुआ है इससे भोजन बनाने के जहां कूकर से तीन सी टी में होता था अब वही दो सी टी में हो रहा है यही नहीं हमारे जानवर भी इस पानी को पसंद करते हैं यह मैं नहीं कह रहा हूं यह हरिनाथपुर की ग्रामीण जनता कह रही है। कविता ने यह भी बताया जब से इस पानी का उपयोग हम कर रहे हैं तब से हमारे चेहरे की झाई भी खत्म हो रही है। ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने वहां पर कार्यरत ऑपरेटर लालती देवी की प्रशंसा भी की समय के अनुसार हम लोगों को पानी बराबर उपलब्ध होता है हमको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती। ग्राम सभा के बुजुर्ग रामकुमार द्वारा बताया गया कि खारा और गंदे पानी से लोग बीमार होते थे। पर, हर घर जल पहुंचने से अब काफी राहत मिली है।इस बात की उम्मीद भी जगी है कि अब आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्जवल बन सकेगा।