दीवानी कचहरी के अधिवक्ता मंगलेश्वर वर्मा पर रविवार को उनके पूर्व के मुवक्किल रहे शिवपुर बहरामपुर के रहने वाले देवेंद्र चौधरी ने अपने साथियों वीरेंद्र चौधरी, पेशकार चौधरी व बिंदा देवी के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।आरोप है कि इस दौरान आरोपी गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। एम्स पुलिस मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वह महादेव झारखंडी वार्ड नंबर एक के रहने वाले हैं और दीवानी कचहरी में विधि व्यवसाय करते हैं। रविवार की शाम करीब 6:30 बजे शिवपुर चौराहा बहरामपुर स्थित अपने भाई की दुकान पर गए थे।दुकान के पीछे गए तो वहां पहले से मौजूद देवेन्द्र चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, बिंदा व पेशकार चौधरी ने जान से मारने की नियत से चाकू, लाठी-डंडा व राड से हमला कर दिया। जिससे सिर व आंख में चोट आई।