दिनांक 03.05.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह मादक पदार्थों के व्यवसाय व तस्करी में संलिप्त महिला सहित 03 अन्तर्जनपदीय तस्कर गैंस्टर एक्ट में गिरफ्तार । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-257/2024 धारा 2(ख) (II)/3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि उक्त गांजा तस्करी का गैंगलीडर 1. अमित पुत्र भानू निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष 2. सुशील प्रजापति पुत्र छेदीलाल प्रजापति निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व अभियुक्ता 3. लालमुनी प्रजापति पत्नी स्व0 कोदई प्रजापति निवासी जोधी का पुरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष है। उपरोक्त गैंग के कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 26.04.2024 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 02.05.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली शशिमौलि पाण्डेय की तहरीर पर गैंगलीडर 1. अमित पुत्र भानू निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली ,आजमगढ़ 2.सुशील प्रजापति पुत्र छेदीलाल प्रजापति निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली , आजमगढ़ 3. आकाश कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी मतलुबपुर थाना अहिरौला आजमगढ़ हा0प0 हाफीजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 4. लालमुनी प्रजापति पत्नी स्व0 कोदई प्रजापति निवासी जोधी का पुरा थाना कोतवाली आजमगढ़ के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/24 धारा 2(ख) (II)/3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री राजनाथ पाण्डेय द्वारा की गई। दिनांक 03.05.2024 को थाना प्रभारी शशिमौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा उपरोक्त गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अमित पुत्र भानू निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष 2. सुशील प्रजापति पुत्र छेदीलाल प्रजापति निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष व अभियुक्ता 3. लालमुनी प्रजापति पत्नी स्व0 कोदई प्रजापति निवासी जोधी का पुरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 55 वर्ष को भिन्न भिन्न स्थानों से समय करीब 07.21 से 09.38 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

