The Family Star: आधा बजट भी नहीं निकाल पाई ये फिल्म, महीने भर में OTT पर मारी एंट्री,
Author -
Dainik Deval
अप्रैल 28, 2024
0
तेलुगु फैमिली ड्रामा द फैमिली स्टार (The Family Star OTT Release) ने इसी महीने थिएटर्स में दस्तक दी थी लेकिन फिल्म ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। मात्र एक महीने के अंदर फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है आइए आपको इस बारे में बताते हैं।विजय देवरकोंडा पिछले कुछ समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। लाइगर और खुशी के बाद उनकी हालिया फिल्म द फैमिली स्टार भी सिनेमाघरों में ज्यादा ऑडियंस नहीं खींच पाई। फिल्म बजट भी नहीं निकाल पाई। एक महीने के अंदर अब फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है।खैर, थिएटर्स में भले ही फिल्म को ज्यादा भाव नहीं मिला, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी का जलवा दिख रहा है। मात्र 20 दिन में फिल्म को बड़े पर्दे से हटाकर ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। विजय और मृणाल ने हाल ही में फैंस को सौगात दी और बताया कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। द फैमिली स्टार का बिजनेस शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक रहा था। मात्र तीन दिन में फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। मगर वीक डेज में फिल्म का कारोबार तेजी से नीचे गिरा और चंद दिनों में कुछ लाख में सिमट गया। 20वें दिन तक फिल्म सिर्फ 13 लाख कमा पाई थी। 50 करोड़ के बजट में बनी मूवी आधा पैसा भी वसूल नहीं कर पाई थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 21.5 करोड़ रहा।