मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फैंस के बीच में फेमस एक्टर Aamir Khan ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में दस्तक दी। यह पहली बार था जब आमिर खान ने कपिल के शो में हाजिरी लगाई हो। शो में आकर आमिर ने कपिल के कई सवालों का मजेदार जवाब देकर माहौल बना दिया। इसी के साथ उन्होंने ऑडियंस को अपनी बहन से भी मिलवाया जो एक्ट्रेस हैं।'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) ने दस्तक दी। कपिल शर्मा करीब 11 साल से कॉमेडी से भरे इस शो को होस्ट कर रहे हैं, जो अलग-अलग नाम से टेलीकास्ट होता रहता है। मगर आमिर खान ने पहली बार कपिल के शो में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। ऐसे में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की प्रेजेंस काफी स्पेशल रही।उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वह अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होते। इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चों (जुनैद और आइरा खान) के बारे में भी बात की। आमिर ने मजाकिया अंदाज में दिए जवाब से वहां सबका दिल जीत लिया। खुद कपिल भी एक्टर की कई बातें सुन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आमिर खान के शो में आते ही ऑडियंस ने हूटिंग शुरू कर दी। एक्टर शो में अकेले नहीं आए थे। उनके साथ उनकी बहनें निकहत और फरहत भी आई हुई थीं। साथ ही आमिर के जीजा संतोष भी इस शो का हिस्सा रहे। अपनी फैमिली का इंट्रोडक्शन कराते समय आमिर ने निकहत के बारे में वो बात बताई, जो कम ही लोगों को पता होगी।