टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से केएल राहुल को नजरअंदाज कर दिया गया है। राहुल के ऊपर विश्व कप टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। हालांकि राहुल की हालिया फॉर्म काफी अच्छी चल रही है लेकिन इसके बावजूद वह सेलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत सके। आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है।वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। कई अनुभवी प्लेयर्स की टी-20 टीम में वापसी हुई है, तो कई खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया है।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम केएल राहुल का है। राहुल आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाल मचाने के बाद भी सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। राहुल को ड्रॉप किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।