शुक्रवार को तेज धूप एवं पछुँआ हवाओं के बीच सड़कों पर उड़ रहे धूल के गुबार जहांँगीरगंज नगर पंचायत प्रशासन की ओर से निकाले गए मतदाता जागरूकता रैली की उत्सुकता को रोक नहीं पाए।शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी की अगुवाई में उत्सुकता से लवरेज कर्मचारियों ने आज दिन भर नगर की गलियों और मोहल्लों में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता रैली के जरिए लोगों को लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।रैली का आरम्भ नगर पंचायत कार्यालय से किया गया।मतदाता जागरूकता संबंधित बैनर एवं नारे लिखि विभिन्न तख्तियों को हाथों में लेकर रैली में शामिल अधिशासी अधिकारी और उनके कर्मचारियों ने लोगों को उनके एक-एक वोट एवं लोकतंत्र का महत्व बताया।इसके पहले बूथ स्तर पर वोटरों को जागरूक करने के लिए बकायदा कर्मचारियों को संकल्प दिलाया गया।मतदाता जागरूकता रैली में सैय्यद अमानुल्लाह,दिनेश कुमार,सर्वेश यादव,अवनीश श्रीवास्तव रिंकू दूबे,मोहम्मद शोएब,विपिन सिंह, लालचंद,नरेंद्र,बालगोविंद,अशोक मौर्य आदि शामिल रहे।
अधिशासी अधिकारी जहागीरगंज के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
अप्रैल 27, 2024
0
Tags