मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामरन जी और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र के निर्देश पर दोहरीघाट थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गुरुवार की देर शाम को पुलिस ने बेलौली पुलिस बूथ के पास से एक शातिर को चोरी की बाइक और अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज के निर्देश पर उपनिरीक्षक चंद्रप्रकाश उपाध्याय,उप निरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल नितेश पटेल और जयप्रकाश द्विवेदी गुरुवार की देर शाम बेलौली पुलिस बूथ के पास वाहनों की संघन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर चोर अवैध तमंचा कारतूस और चोरी की बाइक के साथ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी और शातिर को पकड़ने के लिए लग गई। इसी दौरान लाल शर्ट पहने काली रंग की बाइक चलाते एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ करने लगें। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अतुल कुमार निवासी मुहम्मदपुर हसनपुर थाना घोसी बताया। कड़ाई से पूछताछ में बाइक चोरी की निकली,जिसका नम्बर प्लेट बदला हुआ था। वहीं पुलिस कर्मियों ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 0.315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद बाइक,तमंचा और कारतूस को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रहीं है। संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम चोरी की बाइक,अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।