आजमगढ़ जिले में सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की तरफ से लगभग 200 सौ छोटे बच्चों को 2 घंटे निशुल्क शिक्षा रोजाना दी जाती है। यह फाउंडेशन कई वर्षों से बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है। यह फाउंडेशन ऐसे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करता है जो गरीबों के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है। इसी सुदिक्षा फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में एक और कड़ी जुड़ गई है जिसका नाम दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट है, जो सुदीक्षा फाउंडेशन को और आगे बढ़ाएगा और बच्चों को उच्च शिक्षा देकर जिले को भी आगे बढ़ाएगा। आज इसी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को कॉपी पेंसिल और बिस्किट देकर बच्चों को हौसला हफजाई किया गया । बच्चों द्वारा गिफ्ट पैकेट प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे मीडिया से बातचीत करते हुए दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि आज सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन में खुद को सम्मिलित करते हुए आज मै इन बच्चों के साथ मिली हुं आज मैने बच्चों को कुछ सामान मेरे द्वारा बाटा गया है । आगे उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा अगर आगे एनसीआरटी किताबों की जरूर हुई तो उसे भी सभी बच्चों में बांटा जाएगा। ताकि बच्चे आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर अपना और जिले का नाम रौशन करें । आगे उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहां की 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अगर कोई भी मजदूरी कराते हुए पकड़ा जायेगा तो उसके खिलाफ़ एफआईआर भी कराई जायेगी इसी के साथ इस मुहीम में संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह के साथ बच्चों को शिक्षा दे रही सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की प्रबंधक साक्षी पाण्डेय एवं उनकी पूरी आजमगढ़ टीम, संगठन की उपाध्यक्ष सोनल श्रीवास्तव (मिस यूपी) संगठन के अन्य सभी पदाधिकारी भी भरपूर सहयोग कर रही है।
सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के सहयोग से दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने 200 बच्चों को बाटी कापी पेंसिल व अन्य सामग्री
अप्रैल 26, 2024
0
Tags


