गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र चैनपुर पर तैनात कर्मचारी को एक संविदा कर्मी ने मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर अभद्रता करते हुए धमकी दी। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, इलाके के बेलसड़ी गांव निवासी संतोष तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह चैनपुर विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत हैं और कैश काउंटर का कार्य देखते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को क्षेत्र के मजुरी गांव में बिजली कैंप लगा था।बताया कि कैंप में उपखंड अधिकारी के कहने पर उन्होंने फील्ड स्टाप के मोबाइल पर फोन लगाकर बात कराया। दूसरे दिन रविवार की सुबह वह उपकेंद्र चैनपुर पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे एक संविदा कर्मचारी पहुंचा और बदसलूकी करने लगा।आरोप है कि अपशब्द का प्रयोग करते हुए उसने धमकी दी कि वह मुख्तार अंसारी का आदमी है, उसे किसी से डर नहीं है। इस संबंध में एसडीओ राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने पुलिस को भी तहरीर दी है।