गोरखपुर के शाहपुर इलाके के विष्णुनगर कॉलोनी में एक घर में रविवार सुबह टीटीई का फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें स्वेच्छा से देह त्यागने की बात लिखी गई है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।जानकारी के मुताबिक, विष्णुनगर कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार शर्मा (55) पूर्वोत्तर रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात थे। उनके दो बेटे हैं, जो लखनऊ में पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार को उनकी पत्नी गीता बगल में ही रिश्तेदार के घर गई थीं। घर पर कोई नहीं था। देर रात किसी समय रेलकर्मी ने मफलर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। रविवार सुबह पत्नी घर पहुंचीं तो उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी नहीं खुला।तब अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला तो रेलकर्मी का शव मफलर के सहारे फंदे से लटक रहा था। उन्होंने पत्नी के नाम पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि खुदकुशी की वजह घरेलू कलह हो सकती है।