बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। महिला के आत्महत्या की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।बता दें कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में पारिवारिक विवाद के बीच एक महिला आसमां खातून पत्नी अफरोज अहमद निवासी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आसमा खातून और उसके पति अफरोज अहमद के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। इस बात से नाराज महिला ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता रफीक अहमद निवासी बैरिया की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित ने बताया कि एक महिला के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।