कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय परशुराम जयंती के दिन 10 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में धर्म और सियासत का सामंजस्य देखने को मिलेगा। इस दिन भगवान परशुराम की जयंती के साथ ही अक्षय तृतीया का पर्व भी है।वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में अजय राय खम ठोकेंगे। अजय राय बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क से कचहरी का सफर गठबंधन धर्म को और मजबूती प्रदान करने एवं सपा के कोर वोटरों को साधे रखने के लिए साइकिल से तय करेंगे।उनके साथ सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी साइकिल जुलूस में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने बताया कि नामांकन जुलूस की शुरुआत शुक्रवार को पूर्वाह्न दस बजे बेनियाबाग स्थित लोकबंधु राजनारायण की प्रतिमा को नमन से होगी।राजनारायण पार्क से जुलूस चेतगंज होते हुए लहुराबीर पहुंचेगा। यहां अमर शहीद चंद्रशेखरआजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जुलूस मलदहिया की ओर बढ़ेगा। मलदहिया चौराहे पर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नमन करने के बाद तेलियाबाग, अंधरापुल होते हुए नदेसर स्थित मिंट हाउस जुलूस पहुंचेगा। राय ने बताया कि जुलूस में कांग्रेस और सपा के साथ ही सभी आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे।कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि हमारे पास अपने ही ऊपर गुलाब की पंखुड़ी गिरवाने का पैसा नहीं है। हम बाबा विश्वनाथ और तुलसी, कबीर व रविदास जैसे महान संतों की नगरी काशी के वासी हैं। यहां की जनता का आशीर्वाद लेकर हम उनके साथ सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। गुलाब की पंखुड़ी गिरवाने के लिए जब हमारे पास पैसा आएगा तो हम उस पैसे को वृद्धाश्रम और अनाथालय में दान करेंगे।