देवल संवाददाता, संतोष कुमार मिश्र।
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के उप निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देउर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि तभी एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में जाता दिखाई दिया तभी पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने जा रहे व्यक्ति को रोकना चाहा तो सकपका कर भागने लगा पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र सोएब ग्राम बिंदवल जयराज पुर थाना बिलरिया गंज जनपद आजमगढ़ बताया। पकड़े गए आरोपी के उपर जनपद के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। कप्तानगंज पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामले में सत्यता पाई पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

