देवल संवाददाता, कृष्ण कुमार तिवारी ।
35 वर्षीय अज्ञात युवक का नहर में उतराता हुआ शव दिखाई पडा़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। शनिवार सुबह कटका थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के निकट नहर में एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई पड़ा। गांव के बृजमोहन सिंह द्वारा सूचना पुलिस को दी गई दलबल के साथ पहुंची कटका पुलिस ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला और पहचान के लिए रखा मृतक पेंट और शर्ट पहना हुआ है उसके जेब में कोई कागजात नहीं मिला । शव को देखने से पता चलता है कि दो तीन दिन पहले इसकी मौत हो चुकी है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया बताया कि शव का पहचान नहीं हो पाई जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।