अंबेडकरनगर। खुशहाली दिखे हर तरफ समाज में । मेरे किरदार की अमल हो कुछ ऐसी ।। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर उनके व्यक्तित्व का नमूना है । कवि सम्मेलन या मुशायरे की महफ़िल हो या फिर कोई महोत्सव , मंच संचालक के रूप में बखूबी किरदार निभाते हैं डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु । अंबेडकरनगर के अकबरपुर विकास खंड स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ० तारकेश्वर मिश्र शैक्षिक एवं जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते नज़र आते हैं । चिलचिलाती धूप और गर्मी से बेहाल मौसम में बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में कम होने के कारण जिज्ञासु घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील कर रहे हैं , वहीं विद्यालय की सुविधाओं का हवाला देते हुए विद्यालय में नवीन नामांकन हेतु अभिभावकों को समझाने के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व 25 मई के दिन शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए मतदाता शपथ दिलाने का भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है । साहित्य में जिज्ञासु की कई किताबें प्रकाशित हैं । जिज्ञासु अब तक कई सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं ।
बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें अभिभावक – शिक्षक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
अप्रैल 25, 2024
0
Tags