थाना देवगांव क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव के निवासी मूराती ने बताया कि उनका भतीजा सिकंदर उनके खाते से 16000 की जगह 16 लाख रुपए निकाल लिया महिला ने अपना खेत बेचा था वही का पैसा महिला के खाते में आना था और महिला ने सिकंदर से पूछा तो बताया कि अभी पैसा नहीं आया है एक महीने बाद आएगा जो कि पैसा 3 तारीख को खाते में आ गया। सिकंदर ने 16000 का अपने चाचा से चेक मांगा और बैंक में ले जाकर शून्य बढ़ाकर 16 लाख करके चेक को भजावा लिया महिला के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो महिला को पता चला और जब सिकंदर से पासबुक मांग रही थी तब सिकंदर ने मना कर दिया हैं महिला एसपी के यहां न्याय की दीवार लगाने आई हैआइए सुनाते हैं कि पंडित महिला ने क्या कुछ कहा सुनिए है
16000 के चेक पर जीरो बढ़ाकर भतीजे ने चाचा के खाते से गायब कर दिए 16 लख रुपए
अप्रैल 25, 2024
0
Tags


