कैंट इलाके में स्थित गोरखपुर क्लब में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे बरात में हो रही आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी से परिसर में आग लग गई। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई। आग देखकर सड़क पर बरात में बज रहे नगाड़ा और बैंड-बाजे का शोर अचानक थम गया। हादसे में दो जेनरेटर जल गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।कोतवाली क्षेत्र के मेवातीपुर निवासी आयुब बेग उर्फ सल्लू शादी समारोह में जेनरेटर का काम करते हैं। शुक्रवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित शादी समारोह में उन्होंने आठ जेनरेटर लगवाए थे।रात के समय क्लब में आ रही बरात में हो रही आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी क्लब परिसर में चली गई। वहां जेनरेटर के पास मौजूद खर-पतवार में आग लग गई। देखते ही देखते दो जेनरेटर आग से राख हो गए। सल्लू ने बताया कि एक जेनरेटर की कीमत 62 हजार थी। इस तरह उनका एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया।

