प्राइवेट सेक्टर के लेंडर ICICI बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में बैंक को 11672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो एक साल पहले 9853 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई बैंक ने अच्छे रिजल्ट का तोहफा अपने निवेशकों को भी दिया है। बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।प्राइवेट सेक्टर के लेंडर ICICI बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में बैंक 11,672 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले 9,853 करोड़ रुपये था।वहीं, स्टैंडअलोन बेसिस पर देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के टैक्स के बाद मुनाफे में 17.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह चौथी तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 9,122 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गई।आईसीआईसीआई बैंक ने अच्छे रिजल्ट का तोहफा अपने निवेशकों को भी दिया है। बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।