आजमगढ़। आजमगढ़ के चक्रपानपुर क्षेत्र में स्थित है जिले का प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल पीजीआई । यूं तो मरीज शहर के कोने कोने से खुद का इलाज करवाने अस्पताल में आते हैं परंतु जब अस्पताल की ऐसी दुर्दशा देखते हैं तो यह समझ नहीं आता कि पहले अस्पताल प्रशासन खुद का जो हाल बदहाल है उसको ठीक करें या पहले मरीजों को ठीक करें । पूरे अस्पताल परिसर में घूमने के बाद एक भी ऐसा कोना नजर नहीं आएगा जो आपको साफ सुथरा या खड़े होने योग्य लगेगा । अस्पताल परिसर में अंदर चारों तरफ हर कोने पर आपको गुटखें एवं पान के धब्बे नजर आएंगे । और जैसे ही आप परिसर के बाहर आएंगे चारों तरफ आपको पशु पक्षियों द्वारा किए गए मल पड़े नजर आएंगे। और अगर आपका मन इससे भी ना भरे तो अस्पताल परिसर में एक बार फिर घूम कर आप चारों तरफ दुर्व्यवस्था को महसूस कर पाएंगे। एक तो आजमगढ़ की जनता वैसे ही इस अस्पताल के इतना दूर होने से परेशान रहती है और वहीं दूसरी तरफ आप अस्पताल परिसर पहुंचते हैं तो आपको साफ सफाई के लिए उपयोग होने वाली धनराशि में हो रहा भ्रष्टाचार अपनी आंखों से स्वयं देख पाएंगे। हम यह नहीं भूलना चाहिए कि इस अस्पताल में देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों से विद्यार्थी पढ़ते आते हैं और ऐसी स्थिति में अस्पताल परिसर का इस तरह दूषित होना केवल अस्पताल की नहीं बल्कि पूरे शहर की छवि को दूषित कर रहा है । मुख्य जिलाधिकारी एवं पीजीआई अस्पताल में उपस्थित पदाधिकारी को इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।