कोतवाली, आजमगढ़। दिनांक- 05/03/2024 को उपनिरीक्षक लालबहादुर बिन्द प्रभारी चौकी रोडवेज मय हमराह को सूचना मिली कि एक वाहन चोर चोरी की मो0सा0 के साथ शारदा टाकीज के पास खडा है तथा किसी घटना को अंजाम दिये जानें की फिराक में है उसके पास नाजायज असलहा भी है इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ ली, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संदीप यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी रामपुर (रानीपुर रजमो) थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष बताया तथा उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस . 315 बोर व 200 रुपये नगद व एक ओप्पो एण्ड्रायड मोबाईल सिम नं9 959xxxxxxxx बरामद हुआ।तथा मोटर साईकिल को देखा गया तो TVS मोटर साईकिल अपाचे आगे नंबर प्लेट UP70FK 1352 लगा होना पाया गया जिसके डिग्गी को खोलवाकर चेक किया गया तो उसमें से 7 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ है मोटर साईकिल के कागजात माँगनें पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके संबंध में उसने बताया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। जिसे मैनें दिनांक 01/03/2024 को विकास मेमोरियल इण्टर कालेज गंभीरपुर बाजार से चुराया था औऱ बरामद सातों मोबाईल के बारे में पूछताछ पर बताया कि इनको भी मैनें विभिन्न तिथियो व विभिन्न समय पर गंभीरपुर, मोहम्मदपुर, फरिहाँ व सरायमीर से चुराया है। जिसे बेंचनें हेतु आजमगढ़ शहर आया था कि पकड़ लिया गया ।तथा बरामद चोरी की मो0सा0 TVS अपाचे नंबर UP70FK 1352 के संबंध में थाना गंभीरपुर से संपर्क करके जानकारी ली गयी तो उसके संबंध में दिनांक 02/03/2024 को थाना गंभीरपुर में मु0अ0सं0 62/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित होना बताया गया। पकड़े गये अभियुक्त संदीप यादव उपरोक्त का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 379/411 IPC व 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 5.30 AM मौके से हिरासत पुलिस में लिया गया ।