जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के
नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मऊ ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार मुक्ति हेतु एवं विकास हेतु ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि नगरपालिका के कार्यों में ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे है इसके खिलाफ पहले भी आवाज उठाया गया था,लेकिन चेयरमैन साहेब किसी के दवाब में कार्य ठीक नही कर पा रहे है।जनता के हित में हमलोग हमेशा आवाज़ उठाते रहेंगे और मांगे नहीं पूरी होगी तो जन आंदोलन शुरू होगा।जिला उपाध्यक्ष एवं रघुनाथपुरा के सभासद प्रतिनिधि मो आदिल ने कहा कि हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है और नगर पालिका में नाली आदि में गंदगी साफ नही हो रहा है।हमारी मुख्य 8 मांगे है जिनमे अधिकतर की मांग पहले 09/10/2023 को किया जा चुका है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नही निकला है यह आखिरी चेतावनी है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और नगर में विकास की धारा हो,किसी मंत्री के दवाब में नही संविधान से चले और हमलोगो के जनहित मुद्दे में 8 मांगे को पूरा करे।(1)घटिया निर्माण पर तत्काल रोक लगाया जाए।बहरीपुर में सफेद बालू एवम पुराने इट का प्रयोग हो रहा है,इसी तरीके से ज़िले में बहुत जगह घटिया निर्माण हो रहा है।(2)नाली एवम नगर की सफाई एवम गंंदगी नदी में जाने से पहले सफाई किए जाने की व्यवस्था किया जाए,जिससे नदी का पानी साफ रहे,जिस रोग फैलने में रुकावट होगा।(3)जन सूचना का जवाब समय से उपलब्ध कराया जाएरहे।(4)सफाई कर्मियों को बढ़ाया जाए जिससे हर जगह प्रतिदिन सफाई हो सके।(5) नगर पालिका के हर क्षेत्र में रोड लाइट लगाना।(6) सबसे पहले नाली,इंटरलॉकिंग आदि का कार्य सरकारी स्कूल,हॉस्पिटल,पार्क आदि का किया जाए नाकी किसी मंत्री विधायक आदि के छेत्र का।(7) बहरीपुर रोड चौड़ीकरण में है और वहा का नाला कई जगह घर आगे बन जाने के कारण सड़क से नाला करीब हो जा रहा है।रोड चौड़ीकरण के बाद नाले को तोड़ना पड़ेगा!इस तरह के मामले बहुत से जगह है जिससे विकास में रुकावट एवम आम जनता का टैक्स का पैसा बर्बाद हो जाता है।(8)फातिमा स्कूल के सामने नगरपालिका छेत्र में दुकान बनाया जाए।जिससे वहा की खूबसूरती बढ़ सके एवं उसके सामने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति के पास बरसात में पानी लग जाता है इसलिए वहा नाली एवम इंटरलॉकिंग की व्यवस्था किया जाए,कार्यक्रम में ज़िला महासचिव एके सहाय,अमित सिंह,हाजी साहेब,रीता भारती,मनोज कुमार,बाढू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।