आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय अपमिश्रित शराब तस्कर गैंग का लीडर, 50 हजार रुपये का इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार; अवैध तमन्चा, 03 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद,थाना प्रभारी मेंहनगर कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह, उ0नि0 गिरजेश सिंह व उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय मय हमराह एन्टी एक्सटार्शन टीम रेंज आजमगढ़ द्वारा अपमिश्रित शराब की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्तों 1. अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, 2. पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर ग्राम पिपरई थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर, 3. किशोर कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद ग्राम बिलहाड़ी थाना तरवां जनपद आजमगढ़, 4. मनोज कुमार पुत्र हरिप्रसाद राम ग्राम जर्मुखा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को कुल 210 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ कटहन नहर पुलिया से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/2019 धारा 272/273 भादवि व 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।उपरोक्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी मेंहनगर की रिपोर्ट के पर जिलाधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 30.12.2022 को गैंग लीडर अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व उसके साथियों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया। जिसके सम्बन्ध थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 395/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर फरार चल रहा था। जिसके क्रम में दिनांक 22.02.2024 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय आजमगढ़, जनपद आजमगढ़ द्वारा 50000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह को सूचना मिली कि गैगेस्टर एवं अन्य कई मुकदमो में वांछित इनामियां अभियुक्त अमित निषाद उर्फ भैयालाल निषाद पुत्र स्व0 बैजू उर्फ बैजनाथ निषाद सा0 पटना पो0 औडिहार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल से शाहगंज (जौनपुर) की तरफ से आ रहा है जो खंजहाँपुर सैदपुर होते हुये गाजीपुर मे किसी अपराध को कारित करने की फिराक मे है जिसके पास असलहा-कारतूस भी है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर एवं स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा खंजहापुर से सैदपुर मार्ग पर घेराबन्दी कर अभियुक्त का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो सामने पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते पर (खेत की तरफ) मोड़कर भागने का प्रयास किया जिससे मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। अपने आपको पुलिस बल से घिरा देखकर अभियुक्त पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी के बाद जवाबी कार्यवाई करते हुये पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी।घायल बदमाश की पहचान अमित निषाद उर्फ भैयालाल निषाद पुत्र स्व0 रामबधाई उर्फ बैजू निषाद सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 39 वर्ष के रुप में हुयी। जिसके पास से 01 मोटर साइकिल बिना (नम्बर प्लेट), 01 कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा करातुस व 03 खोखा कारतुस 315 बोर व 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 एटीएम कार्ड व 01 वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।घायल/गिरफ्तार बदमाश को समय करीब 00.22 बजे उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह है जिसका लीडर वह स्वयं है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद स्तर पर अपमिश्रित अवैध शराब की तस्करी करता है। जिसके सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर आबकारी अधि0 एवं गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त फरार चल रहा था।