बस्तौरा रसड़ा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक है।जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बस्तौरा रसड़ा में शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें शिक्षण सत्र 2023-24 में (85 प्रतिशत ग्रामीण व 15 प्रतिशत शहरी क्षेत्र) कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय प्रधानाचार्य जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय पूर्वर्तीय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बस्तौरा रसड़ा से प्रत्येक कार्य दिवस में 28 फरवरी से 15 मार्च तक नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।प्रार्थना पत्र पूर्णरूपेण भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित है। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बस्तौरा रसड़ा में संपन्न होगा। कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा 10 में प्राप्त प्राप्तांको के मेरिट के अनुसार किया जाएगा।