जीयनपुर, आजमगढ़। दिनांक 18.04.2022 को वादी मुकदमा जयहिन्द जायसवाल S/O स्व0 श्री कोमल सा0 मुहल्ला हसनपट्टी कस्बा व थाना जीयनपुर जिला आजमगढ हाल पता मु0 जामेतुल बनात कस्बा व थाना जीयनपुर जिला आजमगढ उपस्थित थाना आकर लिखित सूचना दिये की दिनांक 17.4.2022 को समय करीब 3.30 बजे दिन मे मै अपनी मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर UP50AN7044 को अपने आवास के सामने स्थित मु0 जामेतुल बनात पर खडी करके लाक कर दिया था मै घर के अन्दर चला गया जब 3.30 बजे बाहर आया है तो देखा कि मेरी गाडी नही मेरी गाडी को अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 188/2022 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन UP50AN7044 दौराने वाहन चेकिंग थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मे बरामद हुयी नियमानुसार बरामद शुदा वाहन को थाना स्थानीय पर लाया गया तथा विवेचना से अभियुक्त अरविन्द यादव पुत्र स्व0 दुबरी यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411भादवि की बढ़ोतरी की गयी । दिनांक 04/03/2024 को उ0नि0 विजय सिंह गौड मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द यादव पुत्र दुबरी यादव निवासी ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ समय करीब 08.15 बजे उनके घर के पास ग्राम मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से हिरासत पुलिस मे लिया गया ।