देवल संवाददाता, डॉ अनिल सिंह।
कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हिकमा स्थित वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग के किनारे ट्रांसफार्मर रखने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई।इस मारपीट में एक युवक समेत ट्रांसफार्मर मैकेनिक बुरी तरह घायल हो गया।लोगो ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोपागंज पहुंचाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई है।समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नही पड़ी है।जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम हिकामा गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग के किनारे 100 के वी का ट्रांसफार्मर की झमता बड़ाकर 250 के वी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था।जिसके के लिए कुछ दिन पूर्व चबूतरा बना कर छोड़ा गया था।रविवार की शाम जब बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे तो एक युवक ईट पत्थर चलाने लगा जिसके चलते वसा उल्लाह उम्र 40 वर्ष निवासी हिकमा का सिर फट गया इसके साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने आए ट्रांसफार्मर मैकेनिक भी ईट के चपेट में आने से घायल हो गया।जेई प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकारी जमीन पर ट्रांसफार्मर रखने के लिए चबूतरा बना था जिसको लेकर कुछ लोगों द्वारा विवाद किया गया।