देवल संवाददाता, विवेकानंद चौहान।
मऊ। हलधरपुर थाने के बकरा बाद गांव में सोमवार के भोर में दीपक चौहान पुत्र गुलाब चौहान (24 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक चौहान जो रतनपुरा में किसी मोटर गैराज में काम करता था। रविवार की सायं अपने घर आया और खाना खाने के बाद सो गया, परिवरीजनों का कहना है कि भोर में लगभग चार बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिससे बात करने के पश्चात वह घर से बाहर गया।
परिजनों को लगा वह शौच आदि करने हेतु बाहर गया होगा। किंतु कुछ ही घंटे बाद लोग गांव के पूर्वी भाग में स्थित एक परती(मैदान)की तरफ गए तो वहाँ दीपक का लहूलुहान शरीर पड़ा था।जिसे देखकर शोर मचाया और परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया। बेटे के साथ हुई दुर्घटना को सुनकर माँ सेवाती देवी,बहन खुशबू एवं भाई छोटा भाई संदीप मौके पर पहुँचे और संदीप का मृत शरीर देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे।
किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस बल पहुंचे कुछ ही समय बाद सोओ अभय कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक मोहन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के बारे में लोगों से जानकारी एकत्र किया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि परिवारी जनों ने घटना के पीछे कुछ लोगों के हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों एवं परिवारीजनों के बयानों के आधार पर जाँच कर रही है।जल्द ही घटना के दोषियों को गिफ्तार कर इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
मृतक दीपक का पिता शनिवार को ही मुंबई के लिए रवाना हुआ और सोमवार को भोर में वहाँ पहुँचा है।उसे भी घटना की सूचना दे दी गई है।वह वापस घर के लिए रवाना हो चुका है।
घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा देखी गई। कुछ लोग इस हत्या के पीछे जमीनी विवाद बता रहे हैं।परिवारीजनों का यह भी कहना था कि उसे कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी।इस बावत अपनी जान माल की रक्षा के लिए उसने पुलिस से गुहार भी लगाई थी।किंतु आखिर दुर्घटना हो ही गई।मृतक दीपक के पिता मुँबई में रह कर कोई कार्य करते हैं जबकि माँ गृहणी है छोटा भाई संदीप मजदूरी आदि करता है तथा छोटी बहन खुशबू(18) स्नातक की छात्रा है।बड़ी बहन गुड़िया की शादी हो चुकी है।