मऊ। नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वाधान में ग्राम पंचायत पलिगढ़ रानीपुर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञांती देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देखा जा रहा है कि आये दिन मतदान का स्तर गिरता जा रहा है लोग अपने मत देने के लिए जागरूक नहीं हो रहे हैं कहते हैं कि हमें मत देने से क्या फायदा है लेकिन आज लोगों के बताने की आवश्यकता है कि अपने मत का सही प्रयोग करके सही प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रानी के पेट से राजा पैदा होते थे लेकिन आज राजा मत पेटिका से पैदा होते हैं इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र तिवारी ने कहा कि जब सही प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे तो लोकतंत्र मजबूत होगा तथा विकास भी होगा,वंदना गौतम ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोभ लालच से दूर रहें और सही प्रतिनिधि का चुनाव करें,इसीक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक अर्जुन प्रजापति, प्रभुनाथ यादव,विमला देवी,नेहा कुमारी,सपना,मंजू भारती,खुशबू विश्वकर्मा,रेखा गोड़,पूजा आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया।