मऊ। जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम,मऊ में पांच दिवसीय महिला फुटबॉल मैच के आज दितीय दिवस में प्रातः काल का पहला मैच गोरखपुर और बस्ती के बीच खेला गया,जिसमें गोरखपुर ने बस्ती को 04-0 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच लखनऊ एवं रेनुकोट के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ ने रेनुकोट को 1 -0 केे अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच मिर्ज़ापुर एवं प्रयागराज के मध्य खेला गया,जिसमें मिर्ज़ापुर ने 2-0 से मैच जीत लिया। शायकाल चौथा मैच देवरिया और कानपुर के बीच खेला जा रहा था प्रातःकाल के मुख्य अतिथि अनिल सिंह नगर कोतवाल और मनीष सराफ़ रहे। मुकेष कुमार सब्बरवाल,उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा वैज लगाकर सम्मानित किया गया। शाय काल चौथा मैच देवरिया और कानपुर के बीच खेला जा रहा था इस मैच केे मुख्य अतिथि डॉ एस सी तिवारी और राजेश गर्ग डायरेक्टर सनबीम रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत मुकेश कुमार सब्बरवाल द्वारा बुके देकर किया गया। राजीव जयसवाल,अखिलेश खरवार,ओमेन्द्र सिंह,संजय सिंह,शिवगोविन्द राय, प्रमोद जायसवाल उप क्रीड़ा अधिकारी बस्ती आदि लोग उपस्थित रहे।अन्त में मुकेष कुमार सब्बवाल,उप क्रीड़ा अधिकारी,द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि,गणमान्य नागरिकों,खिलाड़ियों एवं दर्षकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।