रविवार की दोपहर शनि तीन बजे घूरपुर थाना पर पैसा देने के लिए युवक को बुलाया गया था। जहां उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ धमकी दी गई। वहीं चप्पल पर थूक लगाकर चटवाया गया। इससे आहत होकर विद्याकांत ने घर आकर शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गएघूरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इरादतगंज गांव के निवासी युवक श्याम यादव ने आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई विद्याकांत यादव ने व्यापार के लिए शनि जायसवाल व किशन पांडेय से तीन लाख रुपये उधार लिया था। उसी पैसे से चाय-नाश्ता की दुकान खोल लिया। कुछ समय बाद शनि व किशन उसके ऊपर लगातार पैसा देने का दबाव बनाने लगे। दुकान में घाटा होने के कारण विद्याकांत पैसा नहीं दे पाया।आरोप है कि रविवार की दोपहर शनि तीन बजे घूरपुर थाना पर पैसा देने के लिए युवक को बुलाया गया था। जहां उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ धमकी दी गई। वहीं, चप्पल पर थूक लगाकर चटवाया गया। इससे आहत होकर विद्याकांत ने घर आकर शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए, जहां रात में उसकी मौत हो गई।वहीं, घूरपुर थाना के एसओ केशव वर्मा का कहना है कि उनके पास उक्त मामले में पहले कोई शिकायत नहीं आयी। यह व्यक्तिगत लेनदेन का मामला है। अब परिजन थूक चटवाकर प्रताड़ित करने का आराेप लगा रहे हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।