पैडलेगंज-फिराक चौक तक फोरलेन निर्माण के लिए बन रहे नाले का ढांचा ढहने से 10 मजदूर घायल हो गए। वाराणसी के एक मजदूर को गंभीर चोट आई है, जिसे छात्रसंघ चौराहा के पास प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी नौ को मामूली चोट आई थी, उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।गंभीर रूप से घायल मजदूर राकेश कुमार (27) वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सराय मुहाना का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, पैडलेगंज से फिराक चौक तक फोरलेन का निर्माण हो रहा है। इसके लिए रविवार को पैडलेगंज के आगे एक कार शोरूम के सामने ही नाले का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए लोहे के सरिया का जाल बांधा जा रहा था। बरसात की वजह से मिट्टी गिली हो गई थी जिससे सरिया लगाते ही मिट्टी दरक गई।उस दौरान काम कर रहे 10 मजदूर नीचे दब गए। यह देखकर साथी मजदूर और आसपास के लोग दौड़ पड़े, फिर घायलों को बाहर निकाल गया। सूचना पर कैंट पुलिस भी पहुंच गई और फिर सभी को चंद कदम की दूरी पर प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से राकेश कुमार को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य मजदूरों को मामूली चोट आई। घटना की सूचना पर काम कराने वाले फर्म के लोग भी पहुंच गए थे।पैडलेगंज के पास नाला निर्माण के दौरान मिट्टी में मजदूरों के दबने की घटना होते ही अफरा-तफरी मच गई थी। साथी मजदूरों के साथ ही आसपास ठेला लगाने वाले भी पहुंच गए और मदद कर सबको बाहर निकाला गया। इस बीच किसी ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी।पुलिस ने तत्काल रास्ता रोककर पास के नर्सिंग होम से एंबुलेंस मंगाकर घायलों को अस्पताल भेजा। मजदूर राकेश के सिर पर चोट लगने की वजह से अधिक रक्तस्राव होने लगा था। खुद डॉक्टरों ने भी कहा कि अगर देरी हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। फिलहाल, अभी भी उसकी हालत नाजुक है।रविवार की शाम चार बजे के करीब जैसे ही बारिश रुकी, वैसे ही काम करने वाले मजदूर फिर से नाला निर्माण के काम में लग गए। राकेश, रामप्रीत सहित 10 मजदूर सरिया का ढांचा गड्ढे में डाल रहे थे। इसी बीच राकेश अंदर उतरा और मिट्टी दरक गई और भरभरा कर सरिया राकेश के ऊपर गिर गया। बगल में काम कर रहे अन्य मजदूर भी सरिया से चोटिल हो गए।अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच ही आसपास के लोग भी मदद के लिए आ गए। तत्काल साथ में काम करने वाला मजदूर रामप्रीत गड्ढे में उतर गया और सरिया व मिट्टी हटाकर घायलों को बाहर निकालने लगा। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भेजा गया।हादसे के बाद 15 मिनट तक के लिए रास्ता को रोक दिया गया था, ताकि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। कैंट के प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और घायलों को भर्ती कराए। उन्होंने बताया कि राकेश की हालत ही गंभीर है, अन्य को मामूली चोट लगी थी।