मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर फोरलेन पर शुक्रवार की अल सुबह लगभग पांच बजे एक ट्रेलर व ट्रैक्टर ट्राली के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया।अपनी होशियारी दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवां गांव निवासी रविंद्र यादव का ट्रैक्टर भट्ठे पर मिट्टी पहुंचाने का काम करता है।शुक्रवार की अल सुबह उनका चालक ट्राली पर मिट्टी लादकर पीढ़वल स्थित एक भट्ठे पर जा रहा था।ट्रैक्टर ट्राली लगभग पांच बजे ज्योंहि हाजीपुर फोरलेन पर पहुंचा तो गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया।होशियारी दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची घोसी कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर का मलवा हटाकर रास्ता खाली कराया।